New Update
Advertisment
29 जनवरी, 2021 की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें.
मध्य प्रदेश
- गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुए हंगामे के बाद होशंगाबाद के किसान काफी नाराज हैं. होशंगाबाद के किसानों ने लाल किले में हुए बवाल का ठीकरा किसान नेता शिवकुमार कक्काजी पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि वे कक्काजी को अब जिले में घुसने नहीं देंगे.
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के दौरे का आज दूसरा दिन है. मुकुल वासनिक आज अनूपपुर ओर शहडोल दौरे पर रहेंगे. वासनिक शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों ओर पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक करेंगे. बैठक में निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
- नगरीय निकाय चुनाव के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी सर्वे के जरिए प्रदेश की स्थिति जानने की कवायद शुरू कर दी है. पार्टी द्वारा किए जाने वाले इस सर्वे की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संभालेंगे.
- मध्य प्रदेश का पहला ओपन एयर सिनेमा हॉल कल से भोपाल में शुरू होगा. अभिनेता और सांसद सनी देओल एयर सिनेमा का शुभारंभ करेंगे. एयर सिनेमा में लोग अपनी कार में बैठे-बैठे फिल्म का आनंद ले पाएंगे.
- पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 3 वांटेड बदमाशों को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस की सूचना पर ग्वालियर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
- इंदौर में प्रेम प्रसंग के मामले में महिला की हत्या. आरोपी ने फोन कर महिला को मिलने के लिए बुलाया था. महिला ने आरोपी से बात नहीं की तो गुस्साए युवक ने 5 साल की बच्ची के सामने महिला की कैंची से गला काटकर हत्या कर दी.
- खरगोन में महिला के कत्ल की खौफनाक वारदात. प्रेमी ने प्रेमिका की लाश को मकान में दफनाकर प्लास्टर कर दिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.
- मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से लागू होगी कोरोना की नई गाइडलाइन्स. प्रदेशभर में स्वीमिग पूल में जाने की अनुमति मिल सकती है. इसके साथ ही प्रदेशभर में अब पूरी कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे.
- मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे लुढ़का. धार में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज, ग्वालियर में तापमान 4.6 डिग्री, रायसेन में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज.
छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिन के दौरे पर आज गुजरात पहुंचेंगे. पार्टी ने ताम्रध्वज को स्थानीय निकाय चुनाव में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है, जिसके तहत ये उनका पहला दौरा है. शुक्रवार और शनिवार को गुजरात दौरे पर रहने वाले गृहमंत्री अहमदाबाद में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विकास और सुरक्षा की रणनीति से नक्सल की समस्या को खत्म किया जाएगा. सीएम ने यूनिफाइड कमांड की बैठक के बाद ये बयान दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि सेंट्रल और स्टेट फोर्स के बीच काफी बढ़िया समन्वय है.
- मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासियों की जमीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी आदिवासी अब भूमिहीन नहीं रहेगा. मंत्री ने कहा कि सभी आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार पट्टा मिलेगा.
- बिलासपुर से हवाई सेवा का रास्ता साफ. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने बिलासपुर एयरपोर्ट के 2C लाइसेंस को अपग्रेड कर 3C लाइसेंस दे दिया है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राम मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय को पत्र लिखा है. अमिताभ जैन ने आशंका जताई है कि राम मंदिर निर्माण के बहाने अवैध वसूली की जा सकती है. उन्होंने चंदे के लिए अधिकृत व्यक्ति पर भी सवाल किए हैं.
- बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. नक्सलियों ने यहां सरेंडर कर चुके अपने एक साथी को घेरकर मौत के घाट उतार दिया. DRG में पदस्थ मल्लेस की हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
- राजनांदगांव के मोतीपुर स्थित एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग. आग पर काबू पा लिया गया है.
Source : News Nation Bureau
मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज
chhattisgarh
madhya-pradesh
रायपुर
भोपाल
raipur
chhattisgarh-news
madhya-pradesh-news
bhopal
छत्तीसगढ़ न्यूज
Advertisment