भोपाल में कलिया शोत डेम के 6 और भदभदा डेम के 4 गेट खोले गए हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते डेम लबालब भर गए हैं. कोलार डैम का लेवल 460.60 मीटर पहुंचा, जो अब फुल होने से महज 1.6 मीटर कम है. फुल होते ही कोलार डैम के भी गेट खोले जाएंगे. आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो