मिलावटखोरों के खिलाफ राज्य सरकार की सख्त कार्रवाई जारी है. रविवार शाम को खाद्य विभाग और आरटीओ विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 हज़ार किलो से ज्यादा मात्रा में मावा जप्त किया है. ये मावा महिदपुर से इंदौर चार बस में लाया जा रहा था. इसी दौरान खाद्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिदपुर से आने वाला ये मावा मिलावटी है. सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान अरविंदो चौराहे पर चारों बसों को रुकवाया गया और इनमें रखा 1 हजार किलो से ज्यादा मावा जब्त किया गया है.
Source : News Nation Bureau