भोपाल:
विदिशा जिले के गंजबासौदा इलाका स्थित ग्राम अक्कलपुर में 30 वर्षीय एक महिला और उसकी तीन बेटियों के शव उनके घर से रविवार को बरामद हुए. मौके पर पहुंचे गंजबासौदा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि मृतकों की पहचान लक्ष्मी बाई (30) एवं उसकी तीन बेटियों के तौर पर की गई हैं, जिनकी उम्र 5 वर्ष, 2 वर्ष और एक माह है. उन्होंने कहा कि इस महिला के पति का नाम भीम सिंह है. बताया जा रहा है कि महिला अपने शराबी पति से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा. मर्सकोले ने बताया कि घटना के बाद से ही महिला का पति फरार है.
भोपालः IIFA अवॉर्ड की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. सीएम कमलनाथ और अभिनेता सलमान खान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 27 से 29 मार्च के बीच IIFA अवार्ड 2020 होने की संभावना है. फिल्म इंडस्ट्री से करीब 5 हजार लोग इसमें शिरकत करेंगे.
भोपालः कोरोना वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में भी अलर्ट है. चीन से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और संदिग्ध मरीज के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है.
छत्तीसगढ़ः त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के तीसरे और अंतिम चरण में आज मतदान होगा. अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के चार हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.