छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर को होगी. 7 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. बता दें कि 23 सितंबर को इस सीट पर उपचुनाव होना है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो