मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें (Photo Credit: File Photo)
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 22 फरवरी 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. आपको यहां मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
भोपाल: क्राइम ब्रांच पुलिस ने कांग्रेस नेता की फॉर्च्यूनर कार को 24 घंटे में ढूंढ निकाला है. देवास से क्राइम ब्रांच टीम ने कार को बरामद किया है. साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि देने के लिए लाई जाने वाली योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान खरीदी की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी नाराज चल रहे किसानों को जल्द खुशखबरी देने वाले हैं. आने वाली कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी जाएगी.
आयकर विभाग ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई के स्टील कारोबारियों और उनके कमीशन एजेंटों के सभी 21 ठिकानों से अपनी जांच समेट ली है. इस दौरान आईटी टीम ने इन कारोबारियों के खातों में 150 करोड से अधिक के संदिग्ध लेनदेन से संबंधित एंट्रियां पकड़ी है. इनकी बारीकी से जांच के बाद कर चोरी का खुलासा हो पाएगा.
देवास: उदयनगर थाना क्षेत्र के सेमलीखेड़ा गांव में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सरपंच प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दतिया: पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसानों को लेकर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के बोनस की राशि अभी तक नहीं दी, इस साल भी सरकार बोनस राशि नहीं दे रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आईफा अवार्ड पर खर्च करने के बजाय किसानों को समर्थन मूल्य बोनस देने की घोषणा करें.
रायपुर: धान खरीदी में अव्यवस्था और लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने जा रही है. अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, दुर्ग में राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, रायपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रदर्शन में शामिल होंगे.
भोपाल: डीजीपी ने वाटर स्पोर्ट इवेंट के दौरान बड़ी झील में नाव पलटने के लिए एडीजी सागर को दोषी माना है. डीजीपी ने एडीजी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का आदेश दिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में 1 जून के बाद निकाय चुनाव होने की संभावना जताई गई है. 26 मई तक निकाय और पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.
भोपाल: सीएम कमलनाथ मास्टर प्लान को लेकर मंत्रालय में कई अहम बैठकें लेंगे. मास्टर प्लान जल्द लागू किए जाने पर चर्चा होगी. 2020 का मास्टर प्लान 2031 के हिसाब से तैयार होगा.
सिंगरौली जिले में मौसम का मिजाज बदला. बैढन क्षेत्र के खुटार सहित जिले में रिमझिम बारिश का दौर शुरू. किसानों की बड़ी परेशानी,चना,मसूर, दलहन की खेती में भारी नुकसान की आशंका गेहूं को हुआ फायदा.
एनजीटी की अवमानना सतना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह को पड़ी भारी. एनजीटी ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, लगाया 25 हजार का जुर्माना . कलेक्टर के खिलाफ जमानती वारंट. एनजीटी के समक्ष होना था प्रस्तुत देना था जवाब. गैरहाजिरी पर एनजीटी ने दिया आदेश.