मध्यप्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली है. जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ऐलान किया कि 20 नवंबर को पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. जिसके जरिए देश की जनता को देश के बिगड़ते आर्थिक हालातों के बारे में बताया जाएगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश से भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. केंद्र ने मध्य प्रदेश का बजट भी कम कर दिया है और अति वर्षा की राहत राशि भी अब तक नहीं दी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो