New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/aaj-ki-badi-khabar-85-5-59.jpg)
धार जिले के सादलपुर के ग्राम अंतराय में आज शाम अचानक विद्युत् डीपी में आग लग गयी. जिससे पास का मकान भी चपेट में आ गया. फाल्ट के बाद लगी आग को बुझाने 30 वर्षीय जमूल खां पिता रहीम खान गया था. इस दौरान अचानक विद्युत तारों के चपेट में आ गया. जिससे करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए अनूठी तरकीब से देसी तरीके से उपचार देकर उसके प्राणों की रक्षा की.
Advertisment
Source : News Nation Bureau