मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारी वर्षा के दौरान किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि रोकने के लिए शासन प्रशासन को चौकस रहने और राहत व बचाव के सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वे भी विशेष सावधानी बरते ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पूरे देश में बरसात का दौर जारी है. कई राज्यों में बाढ़ आयी हुई है. प्रदेश में भी विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश अनवरत जारी है. अगले कुछ घंटों में भी भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश के कारण नदी- नाले उफान पर है.
Source : News Nation Bureau