छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन के स्थगन के बाद आज शुरू होगा तो इसके हंगामेदार रहने की संभावना है. भाजपा नक्सली हमले में मारे गए दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत के मामले में काम रोके प्रस्ताव लाएगी। मिड डे मील में अंडा पर सियासत को सदन में भी गरमाने की तैयारी है. सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक ही चलनी है. इस दौरान सरकार सात संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी। चालू वित्तीय वर्ष का अनुपूरक बजट भी सदन में पेश किया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau