ई-टेंडर घोटाले में जेल में बंद पूर्व मंत्री के निजी सचिव वीरेंद्र पांडे की जमानत अदालत ने नामंजूर कर दी है. मंगलवार को विशेष न्यायाधीश संजीव पांडे ने ये कहते हुए जमानत रद्द कर दी कि इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सह आरोपियों को जमानत नहीं दी है. क्योंकि मामला गंभीर है, ऐसे में इन लोगों को जमानत देना ठीक नहीं है. साथ ही घोटाले के मास्टरमाइंड और बिचौलिए के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाली गुजरात की फर्म के डायरेक्टर हरेश सोरठिया को भी अदालत ने अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
Source : News Nation Bureau