छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान में अनुच्छेद 370 ने जोरदार भूमिका निभाई. भाजपा पदाधिकारी केंद्र की पीएम आवास, उज्जवला और आयुष्मान भारत के साथ देश का स्वाभिमान बढ़ाने वाले अनुच्छेद 370 को लेकर जनता के बीच पहुंचे. प्रदेश सदस्यता प्रभारी संतोष पांडेय ने बताया कि जनता कश्मीर के मुद्दे पर भावनात्मक रूप से भाजपा के साथ है. इसका असर यह रहा कि पिछले सात दिन में पांच लाख नए सदस्य बने. प्रदेश में 11 लाख नए सदस्य बनाना था, जिसमें अब तक दस लाख 50 हजार नए सदस्य बन गए हैं.
Source : News Nation Bureau