मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की शनिवार की रात को अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनकी पुत्रवधु और भाजपा विधायक कृष्णा गौर से फोन पर संपर्क किया. कमलनाथ ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. वहीं, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार की रात को ही अस्पताल पहुंचकर गौर के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
Source : News Nation Bureau