पीएम मोदी पर कमलनाथ ने कसा तंज, बोले जब आपने पजामा पहनना नहीं सीखा था तब नेहरू और इंदिरा ने सेना बनाई थी

कमलनाथ ने पीएम मोदी से पूछा एक भी स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताओ जो बीजेपी में हैं

कमलनाथ ने पीएम मोदी से पूछा एक भी स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताओ जो बीजेपी में हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी पर कमलनाथ ने कसा तंज, बोले जब आपने पजामा पहनना नहीं सीखा था तब नेहरू और इंदिरा ने सेना बनाई थी

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी जब आपने पजामा पहनना नहीं सीखा था तब नेहरू और इंदिरा ने सेना बनाई थी. बीजेपी का घोषणा पत्र केवल जुमला पत्र है. मोदी जी सबको याद है कि आपने कहा था कि दिन ठीक होने वाले हैं, लेकिन आपके दिन पूरे होने वाले हैं. मोदी जी हिसाब किताब के नाम पर खुद को चौकीदार बताते हैं. पूरा विश्व देख रहा है, इस चुनाव को सिर्फ एक ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जो खुद को चौकीदार कह रहा है. मोदी जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम बताओ जो बीजेपी में है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP madhya-pradesh army Kamalnath manifesto Nehru indira pajama
      
Advertisment