छोटा आदमी कैंपेन पर बोले रमन सिंह, कहा छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता

जब मुख्यमंत्री बने हैं तो मन छोटा नहीं होना चाहिए, व्यक्ति कहां छोटा-बड़ा होता है

जब मुख्यमंत्री बने हैं तो मन छोटा नहीं होना चाहिए, व्यक्ति कहां छोटा-बड़ा होता है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
छोटा आदमी कैंपेन पर बोले रमन सिंह, कहा छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता

रमन सिंह (फाइल फोटो)

कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे छोटा आदमी कैंपेन पर रविवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब आप व्यापक रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री होते हैं तो विशाल ह्रदय बड़ा मन करिए. पूरे राज्य को समाज के सभी वर्गों से जो वादा किया है वो पूरा कीजिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल हमने सरकार चलाकर किसानों की बेहतरी के लिए कदम उठाए हैं. जहां तक सवाल है छोटा आदमी का तो इसका उपयोग करना ही नहीं और न किया गया. मैं अटल जी पंक्तियों को दोहराया था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता. जब मुख्यमंत्री बने हैं तो मन छोटा नहीं होना चाहिए. व्यक्ति कहां छोटा-बड़ा होता है, मन छोटा नहीं होना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

Raman Singh chhattisgarh madhya-pradesh chhota admi compaign Digvijay Singh Kailash Joshi
Advertisment