मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 18 मार्च 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देश, दुनिया, खेल, व्यापार, वायरल, स्वास्थ्य, रोजगार, मनोरंजन, शिक्षा, अपराध, फैक्ट चेक, विज्ञान, अजब-गजब, गैजेट, ऑटोमोबाइल से जुड़ी सभी ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
-
Mar 18, 2021 12:56 ISTग्वालियर मेला भी रात 10 बजे बंद हेागा, दुकानदारों को लगेगी वैक्सीन
मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर ग्वालियर व्यापार मेला रात 10 बजे तक चलेगा, साथ ही यहां आए दुकानदारों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. यह निर्णय व्यापार मेला की समीक्षा की बैठक में लिया गया.
-
Mar 18, 2021 11:42 ISTजबलपुर में कोरोना वायरस बेकाबू
जबलपुर में कोरोनावायरस बेकाबू हो चुका है. पिछले 24 घंटे में भी 65 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज में सामने आ चुके हैं. केवल मार्च के महीने में ही जबलपुर में संक्रमण की रफ्तार 180 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई है.
-
Mar 18, 2021 11:42 ISTकमलनाथ ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल के शासकीय हमिदिया अस्पताल में पहुचकर कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज ली.
-
Mar 18, 2021 11:41 ISTपत्नी घर छोड़कर गई तो पति ने बेटी के साथ फांसी लगाई
जबलपुर में घरेलू कलह में एक परिवार ने ऐसा कदम उठाया कि देखने वाले की रूह कांप गई. झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई. गुस्से में पति ने 7 साल की मासूम बेटी संग फंदे लटककर जान दे दी.. दोनों की लाश किराए के कमरे में एक साथ लटकी मिली.
-
Mar 18, 2021 11:39 ISTग्वालियर में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ने की रफ्तार ग्वालियर में सबसे ज्यादा देखी जा रही है. यह बताया गया है कि यहां 350 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है.
-
Mar 18, 2021 11:39 ISTछत्तीसगढ़ में सालाना मलेरिया से पीड़ितों की औसत संख्या तेजी से घटी
छत्तीसगढ़ में सालाना मलेरिया से पीड़ित होने वालों की औसत संख्या तेजी से घट रही है। पिछले पांच वर्षों (2015 से 2020 तक) में प्रदेश की एपीआई (API – Annual Parasite Incidence) में 4.04 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. भारत सरकार द्वारा जारी एपीआई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में यहां प्रति एक हजार की आबादी में औसत 5.21 व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित होते थे. बीते पांच वर्षों में घटकर अब यह मात्र 1.17 हो गई है. वर्ष 2005 में प्रदेश में प्रति एक हजार की जनसंख्या में मलेरिया के मरीजों की औसत वार्षिक संख्या आठ, 2010 में 6.14 और 2015 में 5.21 थी, जो अब घटकर केवल 1.17 हो गई है.
-
Mar 18, 2021 08:29 ISTमप्र में यूके वैरियंट के 8 मरीज मिले
मध्य प्रदेश में अब तक यूके वैरियंट के आठ मरीज मिले हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेलों, होली के आयोजन, भगोरिया, गेर आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है.
-
Mar 18, 2021 08:27 ISTमुख्यमंत्री चौहान आज ग्रामीणों को विकास की सौगात देंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मिशन ग्रामोदय के तहत ग्रामीणों को विकास की सौगातें देंगे. प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों को आधारभूत सुविधाएं देने और जरूरतमंदों को आवास की सौगात देने के लिये मिशन ग्रामोदय की अवधारणा पर कार्य किया जा रहा है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के सवा लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी जाकर गृह प्रवेश कराया जाएगा. केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे.
-
Mar 18, 2021 08:25 ISTमप्र में अंतर्जातीय विवाह करने वालों को इनाम में बांटी गई 20 करोड़ से ज्यादा रकम
मध्यप्रदेश में छूआछूत को दूर करने के लिए अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है और इसके लिए योजना भी चलाई जा रही है. एक साल में 1012 दंपतियों को इस योजना का लाभ मिला है. उन्हें 20 करोड़ से ज्यादा की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई.