भोपाल:
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 6 जून 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से जुड़ी फैली खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. वहीं ये भी बात सामने आ रही है कि सिंधिया के ट्विटर बायो में पहले से ही सिर्फ क्रिकट प्रेमी और जनसेवक (Public Servant) लिखा हुआ था.
उज्जैन में 8 जून से श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा. इसके अलावा होटल धर्मशाला रेस्टोरेंट खोलने पर भी सहमति बन गई है.
अनूपपुर में कोरोना का कहर जारी, फिर से 2 पॉजीटिव केस मिले. महाराष्ट्र और गुजरात से आए युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
शाजापुर में फूटा कोरोना बम, एक साथ 21 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 32 पहुंचा.
भिंड में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
भिंड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 14 नए मामले सामने आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 84 हो गई है.
मुरैना जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक की मौत
मुरैना जिले के जेबराखेडा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलीं. इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई.
मुरैना में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला
मुरैना में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला है. इसी के साथ जिले में कुल मामले 107 पहुंच गए हैं.
छत्तीसगढ़ में निर्धारित अवधि से अधिक बिजली कटौती होने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी क्षतिपूर्ति
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ता को कटौती रहित बिजली प्रदान करने के लिए नियम लागू किया है. इस नियम के तहत विद्युत आपूर्ति बंद होने की मासिक अधिकतम समयावधि तथा प्रत्येक बार विद्युत बंद होने की अधिकतम समय-सीमा निर्धारित की गई है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 90 नये मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 90 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें बीएसएफ का जवान भी शामिल है. राज्य में इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 863 हो गई है.
आईआईटी इंदौर के परिसर में घूमता देखा गया तेंदुआ, वन विभाग ने पिंजरा लगाया
मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में तेंदुआ देखे जाने के बाद संस्थान के प्रशासन ने वन विभाग को इसकी सूचना देने के साथ ही अपने विद्यार्थियों और स्टाफ को सावधान रहने को कहा है.
मध्य प्रदेश : जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या, पूर्व सरपंच घायल
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और पूर्व सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया.