logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 1 जून 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 1 जून 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 01 Jun 2020, 06:17 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 1 जून 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

शिवपुरी में टिड्डी दल ने बोला हमला


शिवपुरी जिले के बैराड़ में सोमवार सुबह टिड्डी दल ने हमला कर दिया. बड़ी संख्या में टिड्डियां पूरे शहर में उड़ रही है. लोगों को हो रही खासी दिक्कत.


शिवपुरी जिले के बैराड़ में सोमवार सुबह टिड्डी दल ने हमला कर दिया। बड़ी संख्या में टिड्डियां पूरे शहर में उड़ रही है। बैराड़ के लोग इससे परेशान हो गए।

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

नीमच में मिला एक कोरोना पॉजिटिव


नीमच में रविवार रात आई 88 रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. यह नया बाजार इलाके का रहने वाला है. नीमच में अब कोरोना मरीजों की संख्या 208 हो गई है.

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

इंदौर के करीब देपालपुर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले


देपालपुर तहसील में 6 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरी‍ज मिले हैं. 5 मरीज कटकोदा और 1 पॉजिटिव मरीज अटाहेड़ा में निकला है.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के पांचवें चरण में भी छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध बरकरार

एक जून से शुरू हो रहे देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवें चरण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने रविवार को कहा कि अधिकारियों की अनुमति के बिना अंतरराज्यीय आवाजाही पर रोक बरकरार रहेगी.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 47 नए मामले, कुल संख्या 494 तक पहुंची

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 494 तक पहुंच गई.

calenderIcon 06:34 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले, आंकड़ा 8,089 तक पहुंचा

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 8,089 तक पहुंच गया. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत हुई है.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में निषिद्ध क्षेत्र में 30 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा, शेष सामान्य क्षेत्र होंगे: चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि जिलों में अधिक प्रभावित मोहल्ला/कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र होंगे और वहां 30 जून तक लॉकडाउन यथावत लागू रहेगा एवं केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी जबकि शेष क्षेत्र सामान्य क्षेत्र होगा.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए बनाया जाएगा प्रवासी मजदूर कमीशन: चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य में प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए प्रवासी मजदूर आयोग बनाया जाएगा.