logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 31 दिसंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 31 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 31 Dec 2020, 07:25 AM

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 31 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 07:56 (IST)
shareIcon

पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के आठ स्टेशनों को आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. भोपाल मंडल रेल की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंडल के जिन आठ स्टेशनों को यह आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है, उनमें गुना, गंजबासोदा, शिवपुरी, सांची, बीना, इटारसी, होशंगाबाद, और विदिशा स्टेशन शामिल हैं.

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

कृषि कानून पर घमासान मचा है. प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के मुख्यमंत्री और मंत्री तक किसानों को आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन नए कानूनों के खिलाफ आंदोलन की लड़ाई के बीच मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सारे दावों की पोल खोल दी है. यहां एक कंपनी ने दर्जनों किसानों को चूना लगाया है. बताया जा रहा है कि करीब 2 करोड़ रुपये की फसल खरीदने के बाद कंपनी बिना किसानों की कीमत चुकाए चंपत हो गई है.

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने भोपाल से संदीप कुमार दीक्षित नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को सेना का जवान बताकर लड़कियों को अपने जान में फांसता था. खबरों के मुताबिक आरोपी संदीप पन्ना जिले का रहने वाला है, जिसे भोपाल पुलिस ने चूनाभट्टी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के वक्त संदीप सेना की वर्दी में था.

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भवय मंदिर निर्माण के लिए विश्‍व हिन्‍दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता देश के सवा पांच लाख गांवों तक जाएंगे और 13 करोड़ परिवारों से धन संग्रह करेंगे. संगठन के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी. विश्‍व हिन्‍दू परिषद के अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्‍यक्ष आलोक कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश के छह लाख में से चार लाख गांवों में जाने की योजना थी, लेकिन विभिन्न स्तरों पर बैठकों के बाद तय किया गया कि हम सवा पांच लाख गांवों तक जाएंगे और 11 की बजाय 13 करोड़ परिवारों से धन संग्रह करेंगे.’’

calenderIcon 07:54 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,40,947 तक पहुंच गयी. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 3,595 हो गयी है.

calenderIcon 07:53 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को हुए आईईडी धमाके में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक जवान घायल हो गया. धमाका उस समय हुआ जब सुरक्षा बल नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय कर रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह करीब आठ बजकर 20 मिनट पर गंगालूर थाना इलाके के तहत पुसनार गांव में जंगल में हुई जब सुरक्षा बलों के अलग-अलग संयुक्त दल सड़क और क्षेत्र सुरक्षा अभियान पर निकले थे.