MPCG News (Photo Credit: (सांकेतिक चित्र))
भोपाल/रायपुर:
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 26 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
मध्यप्रदेश के कानून एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए भाजपा नीत प्रदेश सरकार 28 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विधानसभा सत्र में ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ लाएगी. उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ को गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 10 साल की कठोर कारावास की सजा का प्रावधान किया जा रहा है, जबकि इस तरह की शादी-निकाह कराने वाले धर्म गुरु, काजी-मौलवी, पादरी को भी पांच साल की सजा होगी.
मध्यप्रदेश के सागर स्थित सरकारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के 26 वर्षीय चिकित्सक शुभम उपाध्याय की कोविड-19 के कारण बुधवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. वह कोविड-19 मेडिकल अधिकारी थे. चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय गोयनका ने बताया, ‘‘डॉक्टर शुभम उपाध्याय (26) की बुधवार को हमारे अस्पताल में मौत हो गई.
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,773 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,98,284 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,197 हो गयी है.
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हत्या के मामले में पूछताछ के बाद बिजली विभाग के अधिकारी की मौत हो गई है. अधिकारी के परिजनों ने पुलिस पर उससे मारपीट करने का आरोप लगाया है. सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बुधवार को बताया कि जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई हरिश्चंद राजवाड़े उर्फ रामेश्वर (24 वर्ष) की हत्या के आरोपी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पूनम सिंह कतलम (44 वर्ष) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,829 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,27,326 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 121 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 706 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गई.