MP CG News (Photo Credit: न्यूज नेशन)
भोपाल/रायपुर:
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 26 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,73,279 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 109 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 995 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है. वहीं विस्फोट में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने शुक्रवार को बताया कि सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार ने परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की 21 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शोक संतप्त परिवार से मिलने शुक्रवार को यहां से करीब 10 किमी दूर स्थित उनके गांव गए और और उन्हें ढांढस बंधाया.
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,031 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,36,400 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हो जाने की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मृत संख्या बढ़ कर 3,536 हो गयी है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक चौराहे के पास उनकी एक विशाल प्रतिमा का अनावरण किया. चौहान ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भारत रत्न वाजपेयी अद्भुत राजनेता थे। वे करोड़ों जनता के हृदय में राज करते है. वे व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था थे.’’