MP CG News (Photo Credit: (फोटो-NewsNation))
भोपाल/रायपुर:
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 23 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने खाद्य पदार्थों एवं दवाइयों में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ आजीवन कारावास का प्रावधान करने का फैसला लिया है. मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की वर्चुअल बैठक में खाद्य पदार्थों एवं दवाइयों में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ वर्तमान में दी जाने वाली तीन वर्ष तक की सजा के प्रावधान को संशोधित कर आजीवन कारावास में बदलने की मंजूरी दी है.
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,005 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,33,324 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,502 हो गयी है.
मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने देश में तेंदुओं की संख्या के मामले में प्रदेश के पहला स्थान हासिल करने पर मंगलवार को राज्यवासियों और वन विभाग के कर्मियों को बधाई दी। शाह ने अपने संदेश में कहा, 'प्रदेश के लिये यह गौरव का क्षण है. जैव-विविधता को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है.' उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में तेंदुओं की संख्या की स्थिति रिपोर्ट-2018 दिल्ली में जारी की.