logo-image
लोकसभा चुनाव

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 22 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 22 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 22 Nov 2020, 06:31 AM

भोपाल\रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 22 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रविवार को गौ-कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए हाल ही में गठित की गई गौ-कैबिनेट की पहली बैठक कल रविवार को करेंगे. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए गठित की गई गौ-कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवम्बर गोपाष्टमी को प्रातः 11 बजे भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे.'' उन्होंने कहा कि इसके पश्चात चौहान आगर-मालवा ज़िले के सालरिया गो-अभयारण्य जाकर वहां गो-पूजन करेंगे तथा वहां गो-संगोष्ठी में देशभर के गो-विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे.

calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 2284  नए मामले


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए , जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,21,688 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शनिवार को संक्रमण के 2284 नए मामले सामने आए हैं.