logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 19 नवंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 19 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

Updated on: 19 Nov 2020, 06:31 AM

भोपाल\रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 19 नवंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 06:36 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में 2,048 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2048 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अबतक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,15,413 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार को 232 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,170 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की इस दौरान मौत हुई है.


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 2048 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 227, दुर्ग से 132, राजनांदगांव से 142, बालोद से 119, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 61, धमतरी से 64, बलौदाबाजार से 94, महासमुंद से 68, गरियाबंद से 16, बिलासपुर से 129, रायगढ़ से 219, कोरबा से 200, जांजगीर-चांपा से 209, मुंगेली से 26, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से नौ, सरगुजा से 32, कोरिया से 24, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 32, जशपुर से 33, बस्तर से 32, कोंडागांव से 35, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 12, कांकेर से 13, नारायणपुर से छह, बीजापुर से 15, तथा अन्य राज्य से सात मरीज शामिल हैं.


अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,15,413 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,93,997 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 18,770 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में वायरस से संक्रमित 2,646 लोगों की अबतक मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 43,883 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 635 लोगों की मौत हुई है.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

सीएम शिवराज के ससुर का निधन


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ससुर एवं साधना सिंह के पिता घनश्यामदास मसानी का बुधवार को हृदयाघात से भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.


मुख्यमंत्री आवास से मिली आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि घनश्याम मसानी का भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां उनका बुधवार को निधन हो गया. मसानी के निधन पर मुख्यमंत्री चौहान ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि दी है.

बताया गया है कि घनश्यामदास मसानी का जन्म 15 नवम्बर 1932 को गोंदिया, महाराष्ट्र में हुआ. वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक एवं समाजसेवी थे.