logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 12 जुलाई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

12 जुलाई 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 12 Jul 2020, 07:21 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 12 जुलाई 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

Breaking Story: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 12 जुलाई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 91और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.  राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3897 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में शनिवार को 65 और लोगों में और शुक्रवार रात में 26 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बडामलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गये. इससे पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, जो रविवार को मंजूर हो गया. इसके बाद वह रविवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गये.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

इंदौर में बैंक लूटकांड के आरोपियों और पुलिस के बीच रविवार की सुबह मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में तीन बदमाश और पुलिस अधिकारी सहित पांच घायल हुए है. कुल मिलाकर चार बदमाश पुलिस गिरफ्त में है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परदेयीपुरा थाना क्षेत्र के बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस का अभियान जारी था. इन बदमाशों ने पिछले दिनों एक बैंक से पांच लाख रुपये की लूट की थी.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के एक फुटपाथ पर पली-बढ़ी और स्ट्रीट लाइट में पढ़ी भारती खांडेकर (16) ने संघर्ष की आंच में तपी मेधा के दम पर अपने बेघर परिवार को छत मुहैया करा दी है. कक्षा 10 की परीक्षा में 68 प्रतिशत अंक लाने वाली यह होनहार छात्रा अब अपने परिवार के साथ इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के आवंटित फ्लैट में पहुंच गयी है और उसकी आंखों में आईएएस अधिकारी बनने का सपना पल रहा है. 

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

इंदौर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई, जवाबी फायरिंग में 2 लुटेरों को गोली लगी. लुटेरों के पास से 3 लाख रुपये और 2 पिस्टल बरामद हुई, एक लुटेरा फरार. इंदौर के DIGहरिनारायण चारी मिश्रा ने ये जानकारी दी. बता दें कि इंदौर में कुछ दिन पहले बैंक में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी.

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में पहले मंत्रिमंडल विस्तार में तीन महीने का समय लगने और फिर पोर्टफोलियो के बंटवारे को लेकर फंसे पेंच के बीच सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज हो चली कि शिवराज सिंह चौहान अब पहले की तरह मजबूत नहीं रहे. कैबिनेट टीम के चयन से लेकर विभागों के बंटवारे में भी उनका प्रभाव कम हुआ है. ऐसे उठते सवालों को बीजेपी लीडरशिप ने खारिज किया है. पार्टी ने साफ किया है कि शिवराज सिंह चौहान का कद हमेशा की तरह आज भी मजबूत है। उन्हें सरकार चलाने की पूरी छूट है.