logo-image

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 08 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

08 अगस्त 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 08 Aug 2020, 07:30 AM

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 08 अगस्त 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

Breaking Story: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 08 अगस्त 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

 मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई (जियोलॉजिकल इंडीकेशन) देने की चल रही कवायद के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा उठाए गए सवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को आमने-सामने ला दिया है. मुख्यमंत्री चौहान जहां कांग्रेस को किसान विरोधी बताने में लग गए हैं, तो वहीं कमल नाथ ने चौहान पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है.

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते 24 घंटों में 734 नए मरीज सामने आए और 16 मरीजों की मौत हो गई. मरीजों की कुल संख्या अब 37 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 37 हजार 298 हो गई है.

calenderIcon 07:44 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी प्रयासों के बीच राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन की जा रही पूर्णबंदी को अब सिर्फ एक दिन तक सीमित कर दिया है. अब राज्य में सिर्फ रविवार को ही पूर्णबंदी रहेगी. वहीं रात 10 बजे से पांच बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके साथ होम क्वारंटाइन और होम आइसोलेशन पर विचार-विमर्श तेज हो गया है.

calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अनिवार्य तौर मास्क पहनने का अभियान चलाया जा रहा है. ग्वालियर जिले में मास्क का उपयोग न करने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें नि:शुल्क मास्क दिए जा रहे है. यहां मास्क न पहनने वालों से अब तक बतौर जुर्माना 22 लाख रुपये वसूले गए हैं.

calenderIcon 07:42 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैगिंग दिलाए जाने के प्रयास पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कृषि उत्पादों को जीआई टैगिंग दिए जाने से उनको भौगोलिक पहचान मिलती है. अगर जीआई टैगिंग से छेड़छाड़ होती है तो इससे भारतीय बासमती के बाजार को नुकसान होगा. इसका सीधा लाभ पाकिस्तान को मिल सकता है.

calenderIcon 07:41 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई (जियोलॉजिकल इंडीकेशन) देने की चल रही कवायद के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए खत पर ऐतराज जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. उन्होंने पूछा है कि मध्यप्रदेश के किसानों से आखिर कांग्रेस की क्या दुश्मनी है?