मप्र में साढे़ 3 करोड़ नकद सहित साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त

विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान साढ़े तीन करोड़ की नकद सहित लगभग साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
MP Cash

उप चुनाव में जब्त हो रही है नकदी और नशे की सामग्री.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव के दौरान साढ़े तीन करोड़ की नकद सहित लगभग साढ़े 19 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि विधानसभा के उप-चुनाव में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक शराब, वाहन, नकदी एवं अन्य सामग्री 19.45 करोड़ रुपए के मूल्य की जब्त की गई. 

Advertisment

आबकारी विभाग द्वारा चार करोड़ 81 लाख तथा पुलिस द्वारा तीन करोड़ 28 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है. इसके अलावा विभिन्न स्थानों से अब तक तीन करोड़ 66 लाख रुपए नकदी की जब्ती हुई है. 

शराब जब्ती के साथ वाहन, अन्य सामग्री की भी जब्ती हुई है, जिसका मूल्य छह करोड़ 33 लाख रुपए है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा एक करोड़ 38 लाख रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

madhya pradesh bypolls 2020 ड्रग्स एमपी-उपचुनाव-2020 Shirraj Singh Chauhan Drugs congress शिवराज सिंह चौहान शराब BJP madhya pradesh byelections 2020 Kamalnath कमलनाथ नकद रुपए Cash
      
Advertisment