Advertisment

भीलवाड़ा में गाय की पूंछ काट मंदिर में डाले जाने से तनाव भड़का, पुलिस ने बरसाई लाठियां

हिंदू संगठनों की कलेक्टरी गेट पर धरने की तैयारी को पुलिस ने रोका, कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime sene

crime

Advertisment

भीलवाड़ा शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को माहौल गरमा गया. यहां के गांधी सागर तालाब की पाल के पास वीर हनुमान मंदिर के द्वार पर गाय की कटी हुई पूछ मिलने के कारण यहां तनाव पैदा हो गया. साम्प्रदायिक माहौल दूसरे दिन सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर जारी रहा. हालांकि पुलिस ने इस घटना में आठ संदिग्धों को डिटेन किया है. इसके बाद भी गुस्साये लोगों ने सडकों से गुजरते हुए अजमेर रोड़ पर एक शोरूम के शीशे को तोड़ डाला. पुलिस को शहर में अलग-अलग स्थानों पर भीड़ को हटाने के लिए कई बार लाठीचार्ज करना पड़ा. 

हिन्दू संगठनों की ओर से कलेक्ट्रेट के पास धरना देकर कलेक्ट्रेट को घेरने की तैयारी के कारण उस दिशा में जबरन घुस रहे आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने रोक लिया. यहां पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने यहां पर करीब एक दर्जन उत्पात करने वाले युवाओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कई बार पुलिस को पथराव का भी सामना करना पड़ा. इसमें पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है. शहर में पुलिस के गश्ती वाहन लगातार तैनात रहे. एएसपी विमल सिंह की अगुवाई में पुलिस ने शहर में पैदल मार्च निकाला.  

रविवार को बडला चैराहा गांधी सागर तालाब में पाल के पास वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को गाय की कटी हुई पूछ दिखाई दी थी. आसपास ही गाय भी लहूलुहान हालत में मिली.  इस घटना के बाद माहौल गरमा गया. आसपास के लोगों के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी,   संत महंत मौके पर पहुंच गए. 

प्रदर्शनकारी विरोध के लिए शहर में पहुंचने लगे

सोमवार सुबह शहर व आस-पास के क्षेत्रों से प्रदर्शनकारी विरोध के लिए शहर में पहुंचने लगे. आज दोपहर 11 बजे तक जेल तिराहे पर भीड़ जुट गई. देखते ही देखते भीड़ बढ़ती गई. उधर, पुलिस भी भीड़ को देखते हुये अलर्ट मोड पर आ गई. महामंडलेश्वर हंसराम और विधायक अशोक कोठारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत से इस मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने इस घटना को लेकर बताया की सीसी टीवी फुटेज खंगाले और गहनता से जांच की, इसके बाद आठ संदिग्धों को डिटेन किया गया. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस के जन्माष्टमी का त्योंहार के चलते व्यस्त होने से आज और कल के लिए और समय चाहा. इस पर दो दिन की सहमति बनी. 

भीड़ में शामिल हुड़दंगी पुनरू जेल तिराहे पर जमा हो गये

महामंडलेश्वर हंसराम व विधायक कोठारी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद जेल चैराहे पर पहुंच कर जुटी भीड़ को पुलिस अधीक्षक के साथ हुई वार्ता से अवगत करवाया, लेकिन भीड़ में शामिल युवा पुलिस को दिय दो दिन के समय से राजी नहीं हुये और बाजार बंद करवाने निकल पड़े. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को भांपते हुये अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने भीड़ को घेर लिया और समझाइश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस की नहीं सुनीं तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उसे खदेड़ दिया. यहां से भीड़ में शामिल हुड़दंगी पुनरू जेल तिराहे पर जमा हो गये.  उधर, महामंडलेश्वर व हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा चाहा समय देने के बाद लौट गए.  पुलिस ने हुड़दंगियों को भी शांति बनाए रखने के लिए समझाइश कर वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने दोबारा लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. यह भीड़ आरके कॉलोनी में घुस गई और लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस पर पथराव भी किया. 

पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया

लाठीचार्ज के कुछ समय बाद कुछ प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और धरने पर बैठे गये. इन युवकों को पुलिस ने धरना खत्म करने के लिए कहा, लेकिन जब हुड़दंगियों ने धरना समाप्त नहीं किया तो यहां से भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. यहां से भागे हुड़दंगी शाम की सब्जी मंडी में घूस आये, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. हुड़दंगियों ने यहां भी पुलिस पर पत्थर फैंके. इससे जिला विशेष शाखा में तैनात एक पुलिसकर्मी चोटिल हुआ. इस पर पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया. इसे लेकर सब्जीमंडी क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये. हंगामे को  देखते हुये बाजार नंबर दो, गोल प्याऊ चैराहा, नेताजी सुभाष मार्केट, गांधी बाजार, नागौरी गार्डन, स्टेशन रोड़ सहित विभिन्न इलाकों में अधिकांश दुकानें बंद कर दी गई.

Advertisment
Advertisment
Advertisment