logo-image

MP By-Election: मध्‍य प्रदेश उपचुनाव में बंपर मतदान, शाम 5 बजे तक 62.37% वोटिंग

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार शाम पांच बजे तक 62.37 फीसदी मतदान हुआ है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

Updated on: 03 Nov 2020, 07:08 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार शाम पांच बजे तक 62.37 फीसदी मतदान हुआ है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. जबकि मध्‍य प्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 62.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

प्रदेश में चार बजे तक सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर सबसे अधिक 72.36 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर 35.23 प्रतिशत हुआ. इसके अलावा चार बजे तक आगर मालवा में 70.14 प्रतिशत, अंबाह में 44.01 प्रतिशत, अनूपपुर में 54.79 प्रतिशत, अशोक नगर में 59.30 फीसदी, बमोरी में 68.84 प्रतिशत, भांडेर में 60.57 प्रतिशत, ब्यावरा में 72.14 प्रतिशत, डबरा में 49.20 प्रतिशत, दिमनी में 52.78 प्रतिशत, गोहद में 44.64 प्रतिशत, ग्वालियर में 43.15 प्रतिशत, हाटपिपल्या में 63.64 फीसदी, जौरा में 55 फीसदी, करेरा में 63.01 फीसदी, बड़ा मलहरा में 60.64 प्रतिशत, मंधाता में 56.65 प्रतिशत, मेहगांव में 50.27 प्रतिशत, मुरैना में 45.20 प्रतिशत, मुंगावली में 61.98 प्रतिशत, नेपानगर में 62.97 फीसदी, पोहरी में 65.01 प्रतिशत, सांची में 60.08 फीसदी, सांवेर में 63.73 प्रतिशत, सुमावली में 41.79 प्रतिशत, सुरखी में 62.22 प्रतिशत, सुवासरा में 70.97 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election:कटिहार रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और नीतीश पर बोला हमला

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में भगवा रंग की जैकेट पहनकर अपना वोट डाला. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की निगरानी कर रहे हैं. मुरैना के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं का जाटवारा मतदान केन्द्र पर संघर्ष हुआ है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई है.

उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसे बंदूक की गोली लगी या वह लाठी से घायल हुआ है. इसका खुलासा चिकित्सा जांच के बाद हो सकेगा. घायल व्यक्ति को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है. भिण्ड जिले से प्राप्त एक अन्य रिपोर्ट में मेहगांव विधानसभा के तहत सोंधा मतदान केन्द्र पर गोलीबारी हुई है. भिण्ड जिला कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सोंधा गांव में मतदान केन्द्र के पास गोली चलाने की जानकारी मिली है. इसका सत्यापन किया जा रहा है.

और पढ़ें:अब ईदगाह मस्जिद में 4 युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, पुलिस ने लिया हिरासत में

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतदान से पहले मॉक पोलिंग के बाद 63 कंट्रोल यूनिट, 65 बैलेट यूनिट और 196 वीवीपीएटी मशीनों को बदल दिया गया. तथा मतदान के बाद सुबह 11 बजे तक 29 बैलेट यूनिट, 23 कंट्रोल यूनिट और 88 वीवीपीएटी मशीनों को बदला गया. अधिकारी ने बताया कि मतदान का अंतिम घंटा कोरोना वायरस के मरीजों तथा कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये निर्धारित किया गया है. अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. उपचुनाव में सुरक्षा के लिये 19 जिलों में 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.