MP Bypolls: उपचुनाव ड्यूटी पर तैनात कॉलेज कर्मचारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव ड्यूटी के लिए तैनात सरकारी कॉलेज के एकाउंटेंट की सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
उपचुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की मौत

उपचुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की मौत( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव ड्यूटी के लिए तैनात सरकारी कॉलेज के एकाउंटेंट की सोमवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा जांच के बाद मतदान केन्द्र पर सुधीर जोशी (55) असहज महसूस करने लगे थे. इस पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

Advertisment

उन्होंने बताया कि जोशी को बूथ संख्या 197 पर तैनात किया गया था. उनके निधन पर नियमानुसार उनके परिजन को बीमा और अन्य लाभ दिये जाएंगे. मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान होगा. 

और पढ़ें: म.प्र: पूर्व मंत्री ने सिंधिया पर लगाया 50 करोड़ का ऑफर देने का आरोप

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसी साल मार्च में कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गये थे. इसके बाद, कांग्रेस के 22 विधायक भी त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हो गये थे, जिनमें से अधिकांश सिंधिया समर्थित थे.

इन विधायकों के त्यागपत्र देने के कारण प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी थी. राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होंगे.

Source : Bhasha

मध्य प्रदेश cardiac arrest एमपी-उपचुनाव-2020 दिल कौ दौरा madhya-pradesh कार्डियक अरेस्ट MP Bypolls 2020 Employee
      
Advertisment