मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी हो गया है. इसके चलते 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है. विद्यार्थी परीक्षा का पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरु होंगी. 10वीं कक्षा यानी हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू होकर 27 मार्च 2020 तक चलेंगी. जबकि 12वीं कक्षा यानी हायर सेकेंडरी स्कूल / इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2020 से शुरू होकर 31 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में अब माफियाओं की नहीं खैर, सीएम कमलनाथ ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
ऐसा पहली बार होगा जब मध्यप्रदेश में दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू होकर उसी महीने खत्म भी हो जाएंगी. बोर्ड के अनुसार, इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 19 लाख नियमित और करीब 4 लाख प्राइवेट श्रेणी से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
बोर्ड परीक्षाएं दी गई तारीखों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएंगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा.
Source : News Nation Bureau