मध्य प्रदेश में चुनाव टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए 4 नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

मध्यप्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर नाराज कार्यकर्ता बागी होकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में चुनाव टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए 4 नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से निकाला

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर नाराज कार्यकर्ता बागी होकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। बीजेपी ने इन चारों को छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल कर दिया है।

Advertisment

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने मंगलवार को बालाघाट जिले के बैहर नगर परिषद से पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे देवेंद्र उइके और जुगल पांडे को छह वर्ष के लिए पार्टी से बाहर निकाल कर दिया।

इसी तरह रतलाम जिले के सैलाना नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बाबूलाल पाटीदार और वार्ड क्रमांक 11 से चुनाव लड़ रहीं ममता पटेल को छह वर्ष के लिए बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है।

पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौहान द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए भाजपा कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी की है।

ये भी पढ़ें: नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के हेरात में शिया मस्जिद में बम धमाका, 20 की मौत

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश बीजेपी ने चार बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला
  • पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार बने

Source : IANS

Madhya Pradesh Elections madhya-pradesh Shivraj Singh Chouhan BJP
      
Advertisment