Advertisment

Madhya Pradesh: जेपी नड्डा बोले- बीजेपी की ताकत देख आज विरोधी भी टकराने में... 

Madhya Pradesh : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के भोपाल में बूथ अध्यक्ष सम्मलेन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज नवरात्रों में भूमि पूजन करने का जो मुझे सौभाग्य मिला.

Advertisment
author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
jp nadda

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Madhya Pradesh : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के भोपाल में बूथ अध्यक्ष सम्मलेन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज नवरात्रों में भूमि पूजन करने का जो मुझे सौभाग्य मिला. हम कितने भाग्यशाली हैं कि बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हमें आज उन कार्यकर्ताओं को भी याद करना चाहिए, जिन्होंने चार-चार पीढ़ियां खपा दीं, तब जाकर भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी.

Advertisment

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हर जनपदों में बीजेपी का एक अच्छा दफ्तर बने और आपको जान कर खुशी होगी 290 दफ्तर बन चुके हैं, 115 दफ्तर बन रहे हैं और 123 दफ्तर के लिए जमीन ले ली गई है और इन पर भी जल्द ही कार्य भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भोपाल का यह दफ्तर हमारा Most Modern दफ्तर होगा. यह हमारा ऑफिस नहीं है... यह हमारा संस्कार केंद्र है. हमारा कार्यकर्ता यहां आकर संस्कार लेता है. अपने जीवन को कैसे विचार को लगाकर खपा दिया जाता है ऐसा वो संस्कार लेकर यहां से जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहा है, सरकार भी समर्पित भाव से कार्य कर रही है. मैं आपके उत्साह को देखकर कह सकता हूं कि यह जोश आने वाले समय का संदेश दे रहा है कि एक बार फिर भाजपा... नड्डा ने कहा कि हमसे आज विरोधी भी टकराने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं, यह बीजेपी की ताकत है. यह समय विरोधियों की हालत खराब करने का समय है. 

यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case: साबरमती से इन रूट से प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी बूथ कार्यकर्ताओं से आग्रह करूंगा कि आप जनता के बीच में तर्क, विषय और मुद्दों के आधार पर जाइए... आपका जनता इंतजार कर रही है. मैं शिवराज को बधाई देना चाहूंगा... मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने 'प्रवासी दिवस' कार्यक्रम के लिए इंदौर शहर को चुना और इंदौर और मध्य प्रदेश दुनिया के नक्शे पर और अधिक मजबूती के साथ स्थापित हुआ. एमपी उन राज्यों में से है जहां सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुलने का कार्य हुआ है, पिछले कुछ वर्षों में आपको 25 मेडिकल कॉलेज मिले हैं.

BJP JP Nadda bhopal BJP National President JP Nadda in mp Nadda IN Madhya Pradesh Booth Adhyaksh Sammelan
Advertisment
Advertisment