/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/23/pragyathakur-22.jpg)
Sadhvi Pragya Singh Thakur( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें घर ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि उस समय वो भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं.
कार्यक्रम में पहुंचने के थोड़ी देर बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगा था. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके घर पर ले जाया गया है, जहां एक मेडिकल टीम भी पहुंच गई है. मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी. साध्वी प्रज्ञा की आंखों का इलाज चल रहा है. इस वजह से उन्हें हाईडोज दवाएं खानी पड़ रही हैं. माना जा रहा है कि इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई होगी.
Source : News Nation Bureau