मध्‍य प्रदेशः एनपी प्रजापति बने विधानसभा अध्यक्ष, पक्ष में पड़े 120 वोट, भाजपा का वॉकआउट

प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के 4 प्रस्ताव पर एनपी प्रजापति को स्पीकर निर्वाचित होने का आदेश दे दिया.

प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के 4 प्रस्ताव पर एनपी प्रजापति को स्पीकर निर्वाचित होने का आदेश दे दिया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मध्‍य प्रदेशः एनपी प्रजापति बने विधानसभा अध्यक्ष, पक्ष में पड़े 120 वोट, भाजपा का वॉकआउट

बीजेपी के तमाम विधायक विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे.

मध्य प्रदेश विधानसभा की दूसरे दिन की कार्रवाई लगातार हंगामे की गवाह बनी सदन की शुरुआत में प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के 4 प्रस्ताव पर एनपी प्रजापति को स्पीकर निर्वाचित होने का आदेश दे दिया. प्रजापति को 120 वोट मिले. वहीं, विपक्ष के वॉकआउट के कारण विपक्ष में कोई वोट नहीं पड़ा. इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जमकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर प्रोटेम स्पीकर ने नियम पांच का हवाला देकर बिना वोटिंग के एनपी प्रजापति को विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग से कराने को कहा

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ बीजेपी के तमाम विधायक सदन से बाहर आ गए. बाहर आकर बीजेपी ने घोषणा की कि वह प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे और राज्यपाल को अपने ग्रुप से अवगत कराएंगे . बीजेपी के तमाम विधायक विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और संसदीय परंपराओं का उल्लंघन किया जा रहा है .

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : सम्मान निधि (पेंशन) के लिए 'पर्ची' के जरिए मीसाबंदी बन गए कई लोग

बीजेपी के तमाम सदस्य संसदीय प्रक्रिया की दुहाई देते हुए सदन से बाहर आकर राजभवन तक पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन दिया इस बीच आज हम पर भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और केवल विधायकों को ही अंदर प्रवेश किया गया यह तमाम विधायक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया से असंतुष्ट हैं और राज्यपाल से मिलकर आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Kamal Nath Raj Bhavan Protem Speaker madhya-pradesh BJP MLA
Advertisment