मध्य प्रदेश: बीजेपी ने की नए जिला अध्यक्षों और प्रदेश कार्यसमिति में 12 विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है और सभी स्तरों पर पार्टी में सकारात्मक परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश:  बीजेपी ने की नए जिला अध्यक्षों और प्रदेश कार्यसमिति में 12 विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा

बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेष सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास जी भगत ने 11 जिलों में परिवर्तन कर नये जिलाध्यक्षों की घोषणा एवं निर्वतमान जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है और सभी स्तरों पर पार्टी में सकारात्मक परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: NIA ने झीरम कांड की फाइल राज्य सरकार को देने से किया इंकार, सीएम भूपेश बघेल बोले 'यह बदलापुर नहीं साहब'

क्र.  जिला     नाम  

1. श्योपुर श्री गोपाल आचार्य
2. मुरैना श्री केदार सिंह यादव
3. भिण्ड श्री नाथूसिंह गुर्जर
4. अशोकनगर श्री धर्मेन्द्र रघुवंशी
5. छतरपुर श्री मलखान सिंह
6. डिण्डौरी श्री संजय साहू
7. भोपाल नगर श्री विकास वीरानी
8. अलीराजपुर श्री किशोर शाह
9. रतलाम श्री राजेन्द्र लुनेरा
10. मंदसौर श्री राजेन्द्र सुराना
11. अनूपपुर श्री ब्रजेश गौतम

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 7 योजनाओं के नाम बदले, सियासत गरमाई

प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य
क्र.  जिला     नाम  
1. श्योपुर श्री अशोक गर्ग
2. मुरैना श्री अनूप सिंह भदौरिया
3. भिण्ड श्री संजीव कांकर
4. अशोकनगर श्री जयकुमार सिंघई
5. डिण्डौरी डाॅ. सुनील जैन
6. भोपाल नगर श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह
7. अलीराजपुर श्री राकेश अग्रवाल
8. रतलाम श्री कान्हसिंह चैहान
9. मंदसौर श्री चंदर सिंह सिसोदिया
10. अनूपपुर श्री आधाराम वैश्य
11. छतरपुर श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह
12. टीकमगढ़ श्री अभय प्रताप सिंह यादव

Source : News Nation Bureau

regional district head names rakesh singh madhya-pradesh Bhartiya Janta Party Lok Sabha Election Madhya Pradesh BJP General Elections
      
Advertisment