/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/25/women-rape-28.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश के भोपाल से दोस्ती को दागदार करने वाला एक मामला सामने आया है. मामले में एक महिला के पति के दोस्त ने उक्त महिला से न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. अब आरोपी इस अश्लील वीडियो को सार्वजनिक (Public) करने की धमकी देकर पीड़ित (Victim) महिला को ब्लैकमेल कर रहा है.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है. पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की जद्दोजहद में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश को नए साल में ठंड से नहीं राहत, जानिए ओलावृष्टि को लेकर क्या कहा मौसम विभाग ने
पुलिस के अनुसार, यह मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है. एनजीओ में कार्य करने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पति के दोस्त ने उसके साथ न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है.
उसने पहले इस वीडियो की धमकी देकर 10 हजार रुपए वसूले और अब 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है. आरोपी युवक की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Source : News State