मध्य प्रदेश: MSME स्व-रोजगार मेला और जागरूकता शिविर का उद्घाटन आज

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री श्री आरिफ अकील 5 मार्च सुबह 11 बजे से एक दिवसीय स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे.

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री श्री आरिफ अकील 5 मार्च सुबह 11 बजे से एक दिवसीय स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: MSME स्व-रोजगार मेला और जागरूकता शिविर का उद्घाटन आज

मध्य प्रदेशके भाोपाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री श्री आरिफ अकील 5 मार्च सुबह 11 बजे से एक दिवसीय स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा इकबाल मैदान, सदर मंजिल के पास स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में लाभांवित हितग्राहियों के उत्पादों की प्रदर्शनी, स्व-रोजगार योजनाएं संचालित करने वाले 12 विभागों की जानकारी एवं मार्गदर्शन के लिये स्टॉल तथा बैंक शाखाओं के स्टॉल लगाएं गए है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Air Strike पर सबूत मांग रहे दिग्‍विजय सिंह को प्रकाश जावड़ेकर का जवाब

विभाग के नये पोर्टल 'JOBS IN MP' का विमोचन होगा. इस कार्यक्रम में स्व-रोजगारियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी. युवा बेराजगारों को स्व-रोजगार स्थापित करने के लिये प्रोत्साहित कर स्वयं का उद्यम लगाने का मार्गदर्शन दिया जायेगा. शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को बैंकों द्वारा ऋण वितरण भी किया जायेगा. MP Online का स्टॉल भी लगेगा, जहाँ इच्छुक आवेदक योजना अन्तर्गत आवेदन कर सकेंगे.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh bhopal मध्य प्रदेश MSME msme minister shree arif akeel Iqbal Playground भाोपाल सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
Advertisment