एमपी: छुट्टी के लिए कांस्टेबल ने 'पत्नी की धमकी' का बनाया बहाना, हुए लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) को बीबी की धमकी का हवाला देते हुए साले की शादी के लिए छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. अफसरों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एमपी पुलिस

एमपी पुलिस( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पुलिस आरक्षक (कांस्टेबल) को बीबी की धमकी का हवाला देते हुए साले की शादी के लिए छुट्टी मांगना महंगा पड़ गया. अफसरों ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए लाइन अटैच कर दिया है. मामला भोपाल के यातायात थाने से जुड़ा हुआ है. यहां दिलीप अहिरवार आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और उसने साले की शादी के लिए छुट्टी का आवेदन दिया था, मगर इसमें उसने अनोखा तरीका अपनाया और यहां तक लिखा कि अगर वह साले की शादी में नहीं गया तो पत्नी ने परिणाम अच्छे न होने की धमकी दी है.

Advertisment

इस आवेदन में दिलीप ने लिखा था कि, पत्नी का स्पष्ट कहना है कि अगर भाई की शादी में नहीं आए तो परिणाम अच्छा नही हेागा. दिलीप का यह आवेदन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में पकड़ी गई नशे की सौदागार आंटी

दिलीप ने 11 दिसंबर से पांच दिन की छुट्टी मांगी थी. दिलीप को छुट्टी तो नहीं मिली मगर पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने उसे लाइन हाजिर जरुर कर दिया.अधिकारियों का कहना है कि दिलीप पहले ही 90 से ज्यादा दिन की छुट्टी ले चुका है और दूसरे कर्मचारी भी छुट्टी चाहते हैं. ऐसे में एक ही कर्मचारी को बार-बार छुटिटयां नहीं दी जा सकती.

Source : IANS

madhya-pradesh भोपाल पुलिस कांस्टेबल एमपी पुलिस bhopal Police Leave Application मध्‍य प्रदेश MP Police
      
Advertisment