मध्य प्रदेश : बैतूल में घायलों की मदद कर रही भीड़ को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए.

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : बैतूल में घायलों की मदद कर रही भीड़ को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की घटना

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सोमवार रात सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए पहुंचे लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, "साईंखेड़ा थाना क्षेत्र में मुलताई-बैतूल मार्ग पर सोमवार रात मोटर साइकिल सवार दुर्घटना में घायल हो गए. इन घायलों की मदद के लिए स्थानीय लोग जमा हुए. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने घायलों की मदद के लिए पहुंचे लोगों को रौंद दिया."

Advertisment

यह भी पढ़ें- दर्द से तड़प रही महिला के पेट पर मुंह लगाकर बाबा ने निकाला पत्थर, घर पहुंचते ही होने लगा भयानक दर्द और फिर...

बैतूल के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) एम.के. राय ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, " हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

राय ने आगे बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.

Source : IANS

Betul district Road Accident madhya-pradesh collision with truck
Advertisment