/newsnation/media/media_files/2025/12/02/madhya-pradesh-baby-frog-2025-12-02-17-30-36.jpg)
खाने में मिला मेंढक का बच्चा Photograph: (X)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में मेंढक का बच्चा मिला हुआ दिखाई देता है. वीडियो सामने आते ही अभिभावकों में आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर जल्द कार्रवाई की मांग उठने लगी.
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में एक महिला कलछी में सब्जी के साथ मृत मेंढक का बच्चा दिखाती नजर आती है. वह कहती है कि यह खाना शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर में बच्चों को परोसा गया था. महिला स्पष्ट तौर पर सवाल उठाती है कि ऐसे भोजन से बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा और आखिर स्कूलों में इस स्तर की भोजन सामग्री किस तरह पहुंच रही है.
पहले भी आते रहे हैं ऐसे भोजन
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सब्जी के भीतर छोटा मेंढक मृत अवस्था में मौजूद है. मौके पर मौजूद बच्चों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. कई बार खाने में दुर्गंध आने, कीड़े मिलने और भोजन खराब होने की शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
स्कूल के स्टाफ्स और बच्चों का कहना है कि मिड-डे मील की गुणवत्ता लंबे समय से सवालों के घेरे में है. बच्चों का दावा है कि भोजन कई बार अधपका या बदबूदार आता है. बार-बार शिकायतों के बावजूद स्थिति में सुधार न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.
प्रशासन की सफाई और जांच के आदेश
घटना सामने आने के बाद ग्वालियर कलेक्टर ऋचिका चौहान ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला पंचायत सीईओ सोजन सिंह ने भी मीडिया को बताया कि शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है और पूरी जांच टीम मौके पर भेज दी गई है.
मिड-डे मील प्रणाली पर उठे सवाल
यह मामला एक बार फिर सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी की कमी, सप्लाई चेन में लापरवाही और निरीक्षण की कमजोर व्यवस्था जैसी समस्याएं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही हैं.
माता-पिता और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द और कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसी घटनाएं बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर असर डाल सकती हैं. प्रशासन की जांच रिपोर्ट का अब सभी को इंतजार है.
A frog was found in the curry being served to students at a government school in Gwalior district of Madhya Pradesh. These mid-meal stories have now stopped surprising us. pic.twitter.com/7zVvXL3sfa
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 2, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us