/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/20/pjimage-32-97.jpg)
एनपी प्रजापति( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश विधानसभाध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं. यह जानकारी प्रजापति ने गुरुवार की रात लगभग 12 बजे संवाददाता सम्मेलन में दी. प्रजापति ने अपने आवास पर गुरुवार की देर रात को संवाददाता सम्मेलन में प्रजापति ने बताया कि, लंबित 16 विधायकों के इस्तीफे उन्होंने मंजूर कर लिए हैं और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें-बजे शुरू होगी मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही, 5 बजे फ्लोर टेस्ट
प्रजापति ने बताया कि विधायकों ने लिखित में इस्तीफे भेजे थे, उन्हें उपस्थित होने के लिए दो मौके दिए गए मगर वे उपस्थित नहीं हुए. इसके चलते उनके इस्तीफे मंजूर कर लिए गए. इससे पहले छह विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो चुके हैं. इस तरह सभी 22 विधायकों के इस्तीफे मंजूर किए जा चुके हैं.
Source : News State