मप्र विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की सुरक्षा और बढ़ी, ये है कारण

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को दी गई सुरक्षा का उन्नयन (अपगड्रेशन) किया गया है. यह निर्णय गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया.

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को दी गई सुरक्षा का उन्नयन (अपगड्रेशन) किया गया है. यह निर्णय गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मप्र विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की सुरक्षा और बढ़ी, ये है कारण

नर्मदा प्रसाद प्रजापति।

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को दी गई सुरक्षा का उन्नयन (अपगड्रेशन) किया गया है. यह निर्णय गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया.

Advertisment

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की शुक्रवार को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में समीक्षा की गई. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार-2: अमित शाह ने नए गृहमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

बताया गया है कि गृहमंत्री बाला बच्चन और विधि-विधायी मंत्री पी़ सी़ शर्मा शनिवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे. बैठक में विगत वर्षो में किसान आंदोलन में दर्ज मामलों व राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के दर्ज मामलों के संबंध में चर्चा की जाएगी.

मामला वापसी की प्रक्रिया को सरल करने पर भी विचार किया जाएगा. बैठक की रिपोर्ट 15 दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी. बैठक में प्रमुख सचिव (गृह) एस़ एऩ मिश्रा, प्रमुख सचिव (विधि-विधायी) सत्येंद्र सिंह और लोक अभियोजन संचालक एडीजी राजेंद्र कुमार शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- अब इस वजह से कांग्रेस के एक और नेता ने की इस्तीफे की पेशकश

बताया गया है कि गृहमंत्री बच्चन की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक होगी. बैठक में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों और कानून-व्यवस्था में कसावट लाने के बारे में निर्णय लिए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • गृहमंत्री बाला बच्चन सिंह ने लिया फैसला
  • गृहमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी मीटिंग की

Source : IANS

madhya-pradesh-news Security NP Prajapati narmada prasad prajapati madhya pradesh assembly speaker np prajapati news np prajapati security
      
Advertisment