logo-image

मध्य प्रदेश: मुरैना से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल का हुआ निधन

बनवारी लाल शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और उनका लंबे समय से भोपाल में इलाज चल रहा था.

Updated on: 21 Dec 2019, 10:17 AM

BHOPAL:

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का शनिवार तड़के निधन हो गया. बनवारी लाल शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और उनका लंबे समय से भोपाल में इलाज चल रहा था. बनवारी लाल शर्मा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. जौरा से विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस एक बार फिर 114 सीटों पर आ गई है.

यह भी पढ़ें- महिला आईएएस अफसर ने वीआरएस को दिया नौकरी छोड़ने का आवेदन

झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के पास सदन में 115 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक के मंत्री होने से 116 की मजबूत स्थिति आ गई थी. हालांकि, कांग्रेस के लिए अभी कोई खतरा नहीं है, क्योंकि सदन में अब 229 विधायक बचे हैं.

इसमें से कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 114 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा के विधायकों का समर्थन है. वहीं, बीजेपी के पास फिलहाल सदन में 108 विधायकों का संख्या बल है. बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद अब सीट खाली हो गई है, जिससे जौरा में अब उपचुनाव होगा.