New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/26/congress-flag-56.jpg)
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 150 उम्मीदवारों के तय किए नाम
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 150 उम्मीदवारों के तय किए नाम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 150 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि00 राज्य की 230 विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए अभी तक 150 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं. यह सभी नाम सर्वसम्मति से तय किए गए हैं. इसके साथ ही बाबरिया ने कहा कि बाकी बची सीटों पर नामों की बातचीत चल रही है. जल्द ही बाकी बचे सीटों पर नाम तय कर लिए जाएंगे.
Congress has finalised 150 candidates for Madhya Pradesh assembly polls. This decision has been taken unanimously: Congress' in-charge for Madhya Pradesh, Dipak Babaria pic.twitter.com/qxCRK73Dd0
— ANI (@ANI) October 26, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को अन्य राज्यों के चुनाव परिणाम के साथ ही घोषित किए जाएंगे.
इसे पढ़ें : मध्य प्रदेश : विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने इन चेहरों पर लगाया दांव
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 58 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीएसपी को 4 सीट और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी.
और पढ़ें : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कोंटा से बसपा प्रत्याशी का अपहरण, सुकमा में मिले
वोट प्रतिशत की बात करें तो 2013 के चुनाव में बीजेपी को 44.88 फीसदी और कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 6.29 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे.
Source : News Nation Bureau