/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/accident-bala-20.jpg)
बालाघाट में एक्सीडेंट (News Nation)
हिना कावरे का काफिला हादसे की शिकार हो गया. विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे की सुरक्षा में लगे फॉलो गार्ड वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में हिना कावरे बाल-बाल बचीं हैं. वहीं मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉस्टेबल, एक कांस्टेबल सहित एक प्राइवेट ड्राइवर की मौत हो गई. यह हादसा बालाघाट में कुछ निजी आयोजनों में हिस्सा लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष के अपने ग्रह ग्राम किरनापुर लौटते वक्त बालाघाट से 16 किमी दूर सलेटका के पास हुआ. ट्रक ने पीछे से काफिले के वाहन को इतनी जोरदार टक्कर मारी की गाड़ी भी चकनाचूर हो गई.
हादसे के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हिना कावरे के साथ हुए हादसे पर कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश गृह मंत्री ने दिए हैं और मृतकों के परिजन और घायलों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं इस हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Tweet कर मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.
विस उपाध्यक्ष के काफिले में शामिल, सड़क हादसे में हताहत 4 सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इन्हें शहीद का दर्जा, परिजनों को 1 करोड़ की सहायता राशि व परिवार के 1 सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए, जैसा हमारी सरकार में प्रावधान था।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 14, 2019
इनकी चली गई जान
1- उपनिरीक्षक हर्षवर्धन सोलंकी, पिता मान सिंह सोलंकी उम्र 30 साल निवासी कालापीपल जिला शाजापुर हाल थाना लांजी बालाघाट.
2- प्रधान आरक्षक 812 हामिद शेख, पिता मोहम्मद हबीब शेख उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 13 गंगा नगर बालाघाट.
3- प्राइवेट ड्राइवर सचिन, पिता बृजलाल सहारे उम्र 22 वर्ष निवासी नेवारा थाना किरनापुर.
4- आरक्षक 1115 राहुल कोलारे, पिता लेखराम कोलारे ग्राम चरगांव ज़िला छिन्दवाड़ा.