मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पारस जैन को सरकारी बंगले से बेदखली का नोटिस जारी किया गया है. पारस जैन को भोपाल के चार इमली इलाके में आवंटित बंगला समय सीमा में खाली न करने पर यह नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री को लगातार सूचना के बाद भी सरकारी बंगला खाली नहीं किया गया था, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव कार्यालय का आज उद्घाटन किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व सांसद कैलाश सारंग शाम 5:30 बजे साध्वी प्रज्ञा के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. प्रज्ञा का चुनाव कार्यालय गैमन मॉल पर बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau