New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/aaj-ki-badi-khabar-26.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
देवास जिले के सोनकच्छ में एक दलित दूल्हे को पुलिस के साए में बारात निकालना पड़ा. दरअसल सोनकच्छ तहसील के ग्राम एनाबाद में रहने वाले भगवान सिंह पिता प्रभु लाल पवार का विवाह 3 जून को था. बारात निकालने के लिए पुलिस सुरक्षा लेने दूल्हा एसपी ऑफिस पहुंचा था.
Advertisment
एडिशनल एसपी जगदीश डाबर को एक ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि बरात निकालने को लेकर पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए. क्योंकि पिछले 16 मई को दलित वर्ग की बारात निकालने को लेकर दबंगों ने मारपीट की थी और दिन तक हुक्का पानी बंद कर दिया था.
इसी के कारण वह किसी तरह की अनहोनी के लिए आशंकित था. इसको लेकर भगवान सिंह ने पुलिस प्रशासन सुरक्षा की मांग की थी. 3 जून को ग्राम ऐना बाद में दूल्हे भगवान सिंह की बारात पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में निकली.
Source : News Nation Bureau
news state live news
MP Hindi News Live
MP News
MP Live News
chhattisgarh-news
madhya-pradesh-news
mp breaking news
4 June News
Chhattisgarh Latest News