लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य किसी सरकार के बनने के 4 महीने के बाद ही आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि 15 साल के बाद कुछ बेहतर काम करेगी, लेकिन इस सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं.
Source : News Nation Bureau