छत्तीसगढ़ में सरकारी निगम-मंडल और समितियों में विधायकों को कुर्सी नहीं मिलेगी. राज्य में 126 निगम-मंडल और विभिन्न् सरकारी समितियों के 300 पद हैं. संगठन के लिए अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को वह पद देकर सम्मानित किया जाएगा. कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी समिति ने यह फैसला लिया है. इतना ही नहीं, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को भी अब कोई सरकारी कुर्सी नहीं मिल पाएगी. इस फैसले से जहां एक तरफ कार्यकर्ता खुशी हैं, वहीं कुर्सी की आस लगाए विधायकों में मायूसी छा गई है.
Source : News Nation Bureau